12/01/2007

श्री राम शिला यात्रा एवं दर्शन








इलाहाबाद में भी काफी भक्ति भावना के साथ श्रीराम शिला के दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम नगर, मोहल्‍लों के नगरिकों ने बढ़चड़ कर भाग लिया और प्रण किया कि श्री राम सेतू को तोड़ने के किसी मन्‍सूबे को कामयाब नही होने दिया जायेगा।

श्री पूज्‍य शिला को उठाकर देखने पर यह करीब 4 से 5‍ किलो ग्राम प्रतीत हुई। संगीतमय प्रस्‍तुति के साथ आस्‍था का शैलाब इस प्रकार उमड़ा कि कई प्रमुख चौराहो पर घन्‍टो जाम लगा रहा और लोग श्री राम सेतू के दर्शन को लालाइत रहे।

शिला यात्रा के दौरान संगीत मय वतावरण के बीच प्रसाद वितरण ने कार्यक्रम को और मजेदार बना दिया।

10/31/2007

मेरा चुंतन के सौजन्‍य से

   
सभी चित्र श्री संतोष कुमार पांडेय (चुंतन) के सौजन्‍य सें

चित्रों में- सर्व श्री ज्ञान दत्‍त पान्‍डेय, श्री संतोष कुमार जी, श्री राम चन्‍द्र मित्र, प्रिय अनुज श्री सोमेश पाण्डेय व प्रमेन्‍द्र प्रताप सिंह :)
   
हम अपना सामूहिक ब्‍लाग महाशक्ति समूह 1 नवम्‍बर से प्रारम्‍भ कर रहे है। आपका हार्दिक स्‍वागत है।

10/18/2007

कुछ घर की

आज काफी दिनों बाद इस ब्‍लाग पर कोई पोस्टिंग कर रहा हूँ, मेरा यह ब्‍लाग अपने आपसे मेंरे लिये खास है क्‍योकि मै इस पर अपने कैमरे द्वारा खीचे गये चित्र ही प्रकाशित करता हूँ। आज मै अपने परिवारे के कुछ सदस्‍यों के चित्र डाल रहा हूँ।


अदिति मुंडन के बाद के चित्र






मै

मेरे भइया

पापा जी

8/18/2007

जॉच प्रविष्टि - पर आप टिप्‍पणी कर सकते है।

NARAD:Hindi Blog Aggregator

यह नारद के कोड़ को लेकर की गई है। साथ में एक फोटों भी दे रहा हूँ। ताकि यह पोस्‍ट व्‍यर्थ न जाये :)



सब मुझे अकेला छोड़ कर कहॉं चले गये ?

यही सोच रहा होगा एक छोटा सा अकेला बादल

7/12/2007

जन्‍मदिन की शुभकामनाऐं।

अदिति का जन्‍म दिन है। आज वह दो वर्ष की पूरी हो गई। उसे उसकी जन्‍मदिन पर हार्दिक शुभकामनाऐं। इसबार हम कुछ कार्यक्रम भी नही कर पायेगें क्‍योकि वह प्रतापगढ़ मे है और हम सब इलाहाबाद में। जा भी नही सकते 15 को परीक्षा जो है। हाल में ही 30 जून की अदिति की कुछ फोटों जो मैने प्रतापगढ़ मे खीची थी।












हिन्‍दी चिट्ठाकार सोमेश सक्‍सेना को उनके जन्‍मदिन पर हार्दिक बधाई

Total Posts and Comments

- Powered and Maintained by हिंदी होस्ट HindiHost.com The Professional Domain Hosting and Design by HindiHost.com