2/26/2007

सीतामढ़ी दर्शन

गंगा नदी का पावन तट

मेरे मित्र गण व भइया साथ मे अदिति

मेरे मित्र व मेरा परिवार

सीता माता की मूर्ति

विशालकाय हनुमान जी,

वह स्थान जहाँ सीता जी समाहित हुयी थी यह इलाहाबाद से 60 कि0मी0 वाराणसी की ओर पडता है यह बहुत ही पवित्र तीर्थस्थल है यहाँ बहुत दूर दूर से लोग आते है कुछ लोगो की मन्यता है कि बिठूर कानपुर के पास सीता जी समाहित हूई थी।

विशेष---- यह चित्र पहले यहॉं प्रकाशित हो चुका है, जब मै नया नया ब्‍लाग क्षेत्र मे आया था, तब मैने अनेकों ब्‍लाग बनाऐ थे, धीरे धीरे उन्‍हे समाप्‍त कर रहा हूँ, जिस पर कोई टिप्‍पणी नही आई थी। चूकिं इस पर भी कोई टिप्‍पणी नही थी इस लिये इसके लिये भी यही कर रहा हूँ।

2/21/2007

अर्द्ध कुम्‍भ दर्शन - श्री शंकराचार्य शिविर

मंच पर आसीन साधु संत

संतों की वाणी सुनते भक्‍त गण


भक्‍त गणों का सैलाब



कार्यक्रम का सुभारम्‍भ करते वरिष्‍ठ संत जन

मंच पर ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य वासुदेवानन्द (बाये से दूसरे धर्म दंड लिये हुऐ )

2/13/2007

प्रयाग दर्शन - जानसेनगंज

मैने अभी तक जितने भी चित्र प्रयाग दर्शन के तहत खीचे है वे सभी अपनी साईकिल से चलते हुऐ बिना रूकें खीचे है, और फोटो भी खीख्‍ने वाला भी मै था और साइकिल चलाने वाला भी मै ही था। इस लिये चित्र कही कही स्‍पष्‍ट नही है। :)

सूर्यास्‍त का दृश्‍य - 1

सूर्यास्‍त का दृश्‍य - 1

इलाहाबाद की निरंजन सिनेमा हॉंल जो अब बंद हो चुकी है

सूर्यास्‍त का दृश्‍य - 3

जानसेनगंज चौराहा - इलाहाबाद का सबसे व्‍यस्‍ततम चौराहो मे से एक

एग्‍लो बंगाली इन्‍टर कालेज
रेलवे डाट पुल

पुलिस जी शुशु करते हुऐ

देना बैंक जानसेनगंज शाखा

2/10/2007

प्रयाग दर्श्‍न - सिविल लाइन्‍स 2

आपने अभी तक देखा था प्रयाग दर्श्‍न - सिविल लाइन्‍स


तिब्‍बतियों की दुकाने पीडी टण्‍डन पार्क के पास


गोसवामी तुलसी दास

हनुमान मन्दिर


हनुमान मन्दिर के सामने एकछोटा मन्दिर

बस अड्डा

मान चित्र इलाहाबाद शहर

ठेले पर लइया पट्टी

आराम करता एक कुत्‍ता

गीत गाता एक पागल



दो विदेशी शैलानी


बिग बाजार और मैक डानल्‍ड


इमारते

होटल मिलन

2/08/2007

प्रयाग दर्श्‍न - सिविल लाइन्‍स

एक दिन मै इलाहाबाद का भ्रमण कर रहा था और संयोग से मेरे हाथ मे कैमरा भी था, कैमरा मेरे पास किस लिये था यह मै नही बताऊंगा बस समझ लिजिये निकला था हरि भजन को ओटन लगे कपास। आईये मै आपको इलाहाबाद के प्रमुख दर्शनीय जगहों के दर्शन करवा देता हूँ। मैने कल ही एक पोष्‍ट की पुन: प्रसारण किया था किन्‍तु नारद जी की व्‍यस्‍त्‍ता के कारण वह आज तक नही आ सकी। अर्थात पुन: प्रसारण की भी वाट लग गई । अब मै पुन: प्रसारण का पुन: प्रसारण मै नही करुँगा। अब आपाको नये प्रसारण की ओर ले चलता हूँ आईये आपको टेढे ले चलते है प्रयाग के सिविल लाईन्‍स ले चलते है।


सिविल लाइन्‍स की सुलाकी की मिठाई की दुकान

महात्‍मा गांधी मार्ग सिविल लाइन्‍स



सुभाष्‍ चौराहा यह वह स्‍थान है जहॉं 24 घन्‍टे मीडिया का डेरा होता है जिसे विरोध धरना प्रदर्शन या अगैरा वगैरा करके अपने आप को हाई लाईट करना होता है मे आ जाते है सुभाष चौक पर



नेता जी की मूर्ति



संड़क के किनारे बिकने को तैयार कलाकृति





होटल ग्रान्‍ट सरदार पटेल मार्ग पर



सलासर शॉंपिंग मॉंल सरदार पटेल मार्ग पर



होटल विलास



बैकं ऑफ बडौदा सिविल लाइंस



एच0 पी0 अच्‍छा लगता है

2/07/2007

पुन: प्रसारण कही छूट न जाये

जैसा कि मैने क्रिकेट मैच के साथ बाटी-चोखा-खीर के बारे मे लिखा था किन्‍तु ब्‍लागर से प्रसारण अधिकार के विवाद के चलते विश्‍व के काफी कम्‍प्‍यूटरों मे मे चित्रों का प्रसारण न होकर केवल कमेन्ट्रियॉं प्रसारित हुई। चूकि अब सरकार ने मे कह दिया है कि सवर्जनिक हितो वाले प्रसारणों को सबके साथ बॉंटना जरूरी है। ब्‍लागर की हार हुई और हमारी जीत।

उस समय मे मैच तथा कार्यक्रम के चित्रों का प्रशारण न हो पाने के कारण काफी पाठको ने भारतीयता की लाज रखते हुये कमेण्‍ट के माध्‍यम से अपना विरोध दर्ज करवा कर चित्र प्रसारको पर दवाब डाला कि इस कार्यक्रम का पुन: प्रसारित किया जाये। अन्‍तत: चित्रों के पुन: प्रशारण किया जा रहा है। आप सबके सहयोग के लिये धन्‍यवाद









































Total Posts and Comments

- Powered and Maintained by हिंदी होस्ट HindiHost.com The Professional Domain Hosting and Design by HindiHost.com