उस समय मे मैच तथा कार्यक्रम के चित्रों का प्रशारण न हो पाने के कारण काफी पाठको ने भारतीयता की लाज रखते हुये कमेण्ट के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करवा कर चित्र प्रसारको पर दवाब डाला कि इस कार्यक्रम का पुन: प्रसारित किया जाये। अन्तत: चित्रों के पुन: प्रशारण किया जा रहा है। आप सबके सहयोग के लिये धन्यवाद































1 comment:
पूरे इलाहाबाद को भोज दिये थे क्या?? अच्छा दबाकर खाया सबने, लगता है.
Post a Comment