एक दिन मै इलाहाबाद का भ्रमण कर रहा था और संयोग से मेरे हाथ मे कैमरा भी था, कैमरा मेरे पास किस लिये था यह मै नही बताऊंगा बस समझ लिजिये निकला था हरि भजन को ओटन लगे कपास। आईये मै आपको इलाहाबाद के प्रमुख दर्शनीय जगहों के दर्शन करवा देता हूँ। मैने कल ही एक पोष्ट की पुन: प्रसारण किया था किन्तु नारद जी की व्यस्त्ता के कारण वह आज तक नही आ सकी। अर्थात
पुन: प्रसारण की भी वाट लग गई । अब मै पुन: प्रसारण का पुन: प्रसारण मै नही करुँगा। अब आपाको नये प्रसारण की ओर ले चलता हूँ आईये आपको
टेढे ले चलते है प्रयाग के सिविल लाईन्स ले चलते है।
सिविल लाइन्स की सुलाकी की मिठाई की दुकान
महात्मा गांधी मार्ग सिविल लाइन्स
सुभाष् चौराहा यह वह स्थान है जहॉं 24 घन्टे मीडिया का डेरा होता है जिसे विरोध धरना प्रदर्शन या अगैरा वगैरा करके अपने आप को हाई लाईट करना होता है मे आ जाते है सुभाष चौक पर
नेता जी की मूर्ति
संड़क के किनारे बिकने को तैयार कलाकृति
होटल ग्रान्ट सरदार पटेल मार्ग पर
सलासर शॉंपिंग मॉंल सरदार पटेल मार्ग पर
होटल विलास
बैकं ऑफ बडौदा सिविल लाइंस
एच0 पी0 अच्छा लगता है
2 comments:
इलाहाबाद की फोटू अच्छे लगे! हम चार साल वहां पढे हैं न!
हम बहुत चटोरे टाइप के आदमी हैं, इलाहाबाद की फोटुयें देख कर लोक नाथ में हरी की दुकान और साथ में सुलाखी की दुकान याद आ गयीं.
बालूसाही की मिठास और हरी के खट्टे चने/पालक याद आ गये.
इलाहाबाद हमेशा से मेरा पसंदीदा शहर रहा है. :)
Post a Comment