आपने अभी तक देखा था
प्रयाग दर्श्न - सिविल लाइन्स
तिब्बतियों की दुकाने पीडी टण्डन पार्क के पास

गोसवामी तुलसी दास

हनुमान मन्दिर


हनुमान मन्दिर के सामने एकछोटा मन्दिर

बस अड्डा

मान चित्र इलाहाबाद शहर

ठेले पर लइया पट्टी

आराम करता एक कुत्ता

गीत गाता एक पागल


दो विदेशी शैलानी


बिग बाजार और मैक डानल्ड

इमारते

होटल मिलन
3 comments:
नीचे से तीसरी फोटो में अच्छा किया बता दिया कि इमारतें हैं, नहीं तो हम समझते-ट्रक और कारें. बाकी की ठीक हैं. :)
सुन्दर चित्र ।
वाह अच्छी सैर कराई। वो लइया पट्टी क्या होती है, हमको पता नहीं थोड़ी इधर भेज देते तो पता लग जाता।
मैक्डोनाल्ड से लेकर बडे़-बड़े होटल सब हैं आपके शहर में।
प्रमेन्द्र भईया,ब्लॉगर में फोटो अपलोड करते वक्त Layout क्या लेते हो। अगर Large नहीं लेते तो लेकर देखना शायद और सपष्ट आएं।
Post a Comment