अदिति का जन्म दिन है। आज वह दो वर्ष की पूरी हो गई। उसे उसकी जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाऐं। इसबार हम कुछ कार्यक्रम भी नही कर पायेगें क्योकि वह प्रतापगढ़ मे है और हम सब इलाहाबाद में। जा भी नही सकते 15 को परीक्षा जो है। हाल में ही 30 जून की अदिति की कुछ फोटों जो मैने प्रतापगढ़ मे खीची थी।
हिन्दी चिट्ठाकार सोमेश सक्सेना को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई
अदिति और सक्सेना जी को जन्मदिन की बधाई. यह तो पता चल गया कि परीक्षा के चलते आप प्रतापगढ़ नहीं जा पा रहे हैं, हम भी दूरी अधिक होने के कारण ना आ पायेंगे. खैर, आप कुछ गुलगुले और सुलाखी की बालूसाही कूरियर से हमें भिजवा दीजिये. मजाक नहीं कर रहा हूँ, देखो भाई स्माइली भी नहीं लगाई है.
प्रमेन्द्र भाई, माफ़ करना यह पोस्ट मैने आज ही देखा। यह देखकर बड़ा सुखद आश्चर्य हुआ कि आपने मेरे जन्मदिन का उल्लेख भी यहाँ किया है, इसके लिये आपका आभारी हूँ। अदिति को मेरी और से जन्मदिन की विलम्बित शुभकामनाएँ।
10 comments:
आकर्षक तस्वीरें हैं। अदिति को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हमारी तरफ़ से भी इस प्यारी सी गुडि़या को जन्मदिन की शुभकामनायें
मेरी तरफ से अदिति को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। फोटो बहुत अच्छी हैं
अदिति को जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो । फोटो अच्छी है।
अदिति को जन्मदिन की बधाई.
अदिति और सक्सेना जी को जन्मदिन की बधाई. यह तो पता चल गया कि परीक्षा के चलते आप प्रतापगढ़ नहीं जा पा रहे हैं, हम भी दूरी अधिक होने के कारण ना आ पायेंगे. खैर, आप कुछ गुलगुले और सुलाखी की बालूसाही कूरियर से हमें भिजवा दीजिये.
मजाक नहीं कर रहा हूँ, देखो भाई स्माइली भी नहीं लगाई है.
बहुत बहुत बधाई. दीर्घायू हो, यशस्वी हो. मंगलकामनाएं.
प्रमेन्द्र भाई, माफ़ करना यह पोस्ट मैने आज ही देखा। यह देखकर बड़ा सुखद आश्चर्य हुआ कि आपने मेरे जन्मदिन का उल्लेख भी यहाँ किया है, इसके लिये आपका आभारी हूँ। अदिति को मेरी और से जन्मदिन की विलम्बित शुभकामनाएँ।
janam dim kibadhai meri taraf se aditi. photo bhi acchai lagi pramendra ji.
Post a Comment