3/04/2007

कुछ समय शहीद चन्‍द्र शेखर उद्यान में

अमर शहीद चन्‍द्र शेखर आजाद उद्यान (कम्‍पनी बाग) के एक हिस्‍से के कुछ चित्र









8 comments:

Udan Tashtari said...

चलो, आपके साथ शहीद चन्‍द्र शेखर उद्यान भी घूम लिये. बढ़िया रहा!!

Anonymous said...

सुन्दर चित्र!

Anonymous said...

सुन्दर चित्र!

संजय बेंगाणी said...

शायद कभी इस स्थल को देख सकूं जहाँ आजादी के दिवाने ने अंतिम साँसे ली.

अच्छी तस्वीरे.

अनुराग श्रीवास्तव said...

भाई प्रमेन्द्र,

यह भी लिख कर बता देते कि मूर्ति के पीछे जो पेड़ दिख रहा है, उसी पेड़ के नीचे "आज़ाद" जी शहीद हुते थे.

शायद इस पार्क को पहले "अल्फ्रेड पार्क" भी कहते थे.

Pramendra Pratap Singh said...

समीर लाल जी, जरा करीब से दर्शन कीजिये,
अब आप बच्‍चे नही रह गये है, कि मै आपको घूमाता रहूँगा :)

गिरिराज जी,धन्‍यवाद

संजय भाई धन्‍यवाद अईये आपका स्‍वागत है।

अनुराग भाई समय नही था नही लिख सका भूल के लिये खेद है।

ePandit said...

वाह अच्छी तस्वीरें दिखाई उद्यान को देखने की इच्छा जाग गई।

प्रतिमा बहुत सुन्दर जान पड़ती है। अमर शहीद को मेरा नमन।

Dev said...

Achcha laga dekhakar, mai bhi aksar jaya karta tha es park me jade ke dino me....
Yaden taja ho gayi....

http://dev-poetry.blogspot.com

Total Posts and Comments

- Powered and Maintained by हिंदी होस्ट HindiHost.com The Professional Domain Hosting and Design by HindiHost.com