अदिति का जन्म दिन है। आज वह दो वर्ष की पूरी हो गई। उसे उसकी जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाऐं। इसबार हम कुछ कार्यक्रम भी नही कर पायेगें क्योकि वह प्रतापगढ़ मे है और हम सब इलाहाबाद में। जा भी नही सकते 15 को परीक्षा जो है। हाल में ही 30 जून की अदिति की कुछ फोटों जो मैने प्रतापगढ़ मे खीची थी।
हिन्दी चिट्ठाकार सोमेश सक्सेना को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई