4/09/2007

दुनिया की सबसे छोटी हार्डवेयर इनिजनीयर



यह है अदिति लगभग सभी लोग परिचित है ही।ही। अक्‍सर हमारी अनुप‍स्थिती मे ये हमारे कम्‍प्‍युटर का सारा काम देख लेती है। जैसे अदिति ने संजय भाई से चैटिंग भी किया था मेरे न रहने पर। जो मैने आज तक नही किया था।

7 comments:

Udan Tashtari said...

वाह भई वाह!! बहुत खूब. अब तो आपकी कम्प्यूटर संबंधित सभी तकनिकी समस्याओं का हल घर पर ही मौजूद है. अदिति को शुभकामनायें.

Sagar Chand Nahar said...

बहुत सुन्दर

कभी हम भी इसी तरह के घड़ीसाज, रेडियो और केमरा के स्पेशलिस्ट होते थे .................................................................................................


उन्हें बिगाड़ने के :)

पंकज बेंगाणी said...

सलाम अदिति

संजय बेंगाणी said...

हम अदिति से हर्डवेर रिपेर का वार्षिक अनुबन्ध करने के इच्छूक है. :)

Anonymous said...

मेरा भी कुछ सामान बिगड़ा पड़ा है :-)

ePandit said...

बहुत खूब आपको तो हार्डवेयर संबंधी समस्याओं की कोई टेंशन नहीं। :)

Anonymous said...

वाह!

क्या अदिति का नाम गिनिज बुक के लिये भेज दिया? भविष्य के नोबेल की तैयारी शुरू कर दीजिये :)

तस्वीरें शानदार है प्रमेन्द्रजी।

Total Posts and Comments

- Powered and Maintained by हिंदी होस्ट HindiHost.com The Professional Domain Hosting and Design by HindiHost.com